प्रयागराज, जून 17 -- सीएमओ डॉ़ एके तिवारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जन शिकायत पर फूलपुर कपसा स्थित आरसी पॉली क्लिीनिक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पाया कि रीनू केसरवानी 3-4 माह की गर्भवती थी। परिजनों ने उसे डॉ. रामचंद्र को दिखाया, लेकिन तबीयत बिगड़ने लगी। उसके बाद दोनइया चौराहा स्थित पटेल अस्पताल ले गए। आराम न मिलने पर यहां से शकुंतला अस्पताल लाया गया, जहां रीनू की मौत हो गई। अस्पताल संचालक के फरार होने व क्लिीनिक का पंजीकरण न होने पर सील कर दिया गया। टीम ने सैदाबाद स्थित आदर्श डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर का संचालन लिखित रूप से डॉ. वदना अग्रवाल के नाम पर हो रहा था, इसलिए सील कर दिया गया। साथ ही संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संस्स्तुति की गई। निरीक्षण टीम में एसीएमओ पंजीकरण डॉ. आरसी प...