रामपुर, अप्रैल 8 -- रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में उपचार के दौरान लापरवाही से महिला की मौत के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने एक महिला चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी सतेंद्र चौधरी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें कहा था कि उनकी गर्भवती पत्नी डौली इलाज शाहबाद के एक अस्पताल की महिला चिकित्सक से चल रहा था। नौ जून 2021 को पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई थी, जिस पर वह पत्नी को लेकर अस्पताल आए थे। अस्पताल में पत्नी को भर्ती कर सामान्य प्रसव करने का भरोसा दिया गया था। लेकिन,एक घंटे बाद पता चला कि डाक्टर अपनी गाड़ी से उनकी पत्नी को रामपुर में नैनीताल हाईवे स्थित चमन अस्पताल ले गई हैं। जब तक वह रामपुर पहुंचे, तब तक चमन अस्पताल में उनकी पत्नी का आपरेशन कर दिया गया था। अस्पताल में पत्नी ने बेटी...