प्रयागराज, सितम्बर 11 -- यमुनापार में इलाज में लापरवाही और मनमानी की शिकायतें मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। खामियां मिलने पर अस्पताल सील किए गए तो कुछ के पंजीकरण भी निरस्त किए गए। इससे क्लीनिक संचालकों में खलबली है। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुनापार में औचक निरीक्षण किया। टीम ने महेवा स्थित कृष्णा अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की हुई मौत को संज्ञान में लेते हुए ओटी और ओपीडी चैंबर को सील कर दिया। रामनगर सिरसा स्थित मां विन्ध्यवासिनी चैरिटेबल अस्पताल में भी इलाज में लापरवाही पर एक युवक की हुई मौत पर अस्पताल को सील कर दिया गया। जन शिकायत पर टीम ने भीरपुर स्थित शिवांग फार्मेसी, अकोढ़ा करछना में पीसी मौर्या की पैथोलॉजी, मेजा खास में न्यू ज्योति पॉलीक्लीनिक की ओटी का पंजीकरण ...