सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जिला अस्पताल के एक डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही से मरीज के मौत के मामले में शनिवार की देर रात केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मोहाना थाना क्षेत्र के महथावल गांव निवासी रामकरन तिवारी पुत्र पल्लन तिवारी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुभव कटियार के न्यायालय में वाद दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र रंजय(18) की तबीयत खराब थी। उसका इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में तीन अक्तूबर 2024 को समय करीब 11.00 बजे दिन में इमरजेंसी में गया। जहां पर डॉ.महेन्द्र यादव द्वारा इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगाने के 10 मिनट के अन्दर कई डोज इंजेक्शन लगाया गया। इससे मेरे बेटे की तबीयत अचानक और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। वहां पर उपस्थित इमरजेंस...