गोरखपुर, नवम्बर 24 -- मोतीराम अड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के एक अस्पताल में गलत इलाज से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच महीने पहले जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को बरगलाकर नर्सिंग होम ले गए थे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बाद में पता चलने पर मालूम हुआ कि डॉक्टर की डिग्री नहीं है। अब केस दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों ने सीएम से लेकर डीजीपी तक को प्रार्थना पत्र भेजा है। मामला खोराबार थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, गगहा थानाक्षेत्र के चड़ेरिया निवासी राम गोविंद ने बताया कि उनकी पत्नी सरिता (38) के पैर में झुनझुनी और सुन्नपन की समस्या थी। वह इलाज कराने के लिए 2 मई 2025 को वह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहीं उन्हें एक व्यक्ति ने बेहतर इलाज का झांसा देते ...