हापुड़, अगस्त 2 -- शहर के एक नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद रैफर जच्चा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही से इंकार किया है। गत 29 जुलाई को गांव बदनौली निवासी मेघा पत्नी जितेंद्र को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचे। जहां महिला की सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई। शुक्रवार को सुबह अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई तो निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने महिला को मेरठ के लिए रैफर कर दिया। बताया गया है कि मेरठ में उक्त जच्चा महिला की मौत हो गई। जिसके बाद महिला के शव को लेकर परिजन हापुड़ ...