बगहा, जून 21 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले मरीजो के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं होनी चाहिए। अगर कोई दक्कित होती है तो आप लोग इसकी जानकारी मुझे दे। उक्त बातें अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने शनिवार को वार्ड के औचक निरीक्षण के दौरान वहां तैनात चिकत्सिक व चिकत्सिा कर्मियों से कही। मामला यह है कि अधीक्षक औचक निरीक्षण के दौरान आईसीयू में पहुंची थी। वहां मझौलिया के बहुअरवा गांव की रहने वाली राजकुमार राम की पत्नी रमिता देवी (30) इलाजरत थी। उनकी स्थिति काफी गंभीर थी। मौके पर मौजूद रमिता की सास कलावती देवी ने बताया कि दाहिने पैर में फायलेरिया की शिकायत थी। एक संबंधी ने झोला छाप चिकत्सिक से डेढ माह पहले ऑपरेशन करवा दिया। उसके बाद स्थिति खराब हो गयी। दो दिन पहले आईसीयू में लाया गय...