सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर गुरुवार की रात प्राचार्य प्रो. सलिल कुमार श्रीवास्तव ने पुरुष व महिला विंग के दोनों सीएमएस के साथ औचक निरीक्षण किया। रात्रि निरीक्षण से डॉक्टरों व कर्मियों में अफरातफरी मच गई। इस बीच उन्होंने सभी चिकित्सकों व कर्मियों को लापरवाही से दूर रहकर मरीजों का प्राथमिकता से इलाज करने की नसीहत दी। लापरवाही उजागर होने पर सेवा समाप्त करने की भी चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने कहा कि जनपद मुख्यालय पर स्थित जिला पुरुष व महिला अस्पताल को एक अप्रैल 2023 से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से मर्ज कर लिया गया। जिसके बाद से मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे इमरजेंसी ओपीडी व जांच सुविधाएं शुरू करा दी गई। जूनिय...