शामली, मई 29 -- महिला डिलीवरी में लापरवाही बरतने पर शिशु की मौत के आरोप एवं बाद में महिला के उपचार में लापरवाही पर शहर दो डॉक्टरों पर जिला उपभोक्ता फोरम ने जुमार्ना लगाया है। इसमें बहल नर्सिंग होम की महिला चिकित्सक पर दो लाख रुपये एवं महिला के उपचार में लापरवाही पर डा. मुकेश गर्ग को एक महिला की डिलीवरी में लापरवाही बरतने के कारण शिशु की मौत और संक्रमण के इलाज के नाम पर एक लाख रुपए ऐंठने के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने शहर की महिला चिकित्सक अनुपमा बहल पर दो लाख और डाक्टर मुकेश गर्ग पर 50 हजार रुपए जुर्माना किया है। कस्बा झिंझाना निवासी शहजादी पुत्री हारुन ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग शामली में गत 18 दिसंबर 2017 को वाद दायर कर आरोप लगाया था कि शामली के कैराना रोड गगन विहार स्थित बहल नर्सिंग होम में 13 जनवरी 2017 को...