अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में मरीज की मौत को लेकर लापरवाही बरतने में आरोपी आउटसोर्स पर नियुक्त दो स्टाफ नर्स की सेवाएं बाधित कर दी गई हैं। इसके लिए सेवा प्रदाता कम्पनी को कालेज के प्रिसिंपल ने पत्र लिखा है। सीएमएस डा. एके सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोण्डा मेडिकल कालेज में तैनात स्टाफ नर्स मीनाक्षी सिंह का आरोप था कि उनके पिता बीकापुर के रजौरा निवासी नरेन्द्र बहादुर सिंह को राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक थी। कालेज में इलाज के दौरान 10 घंटे में चढ़ाई जाने वाली ड्रिप को मात्र 15 मिनट में चढ़ा दिया गया, जिससे उनके पिता की हालत खराब हो गई। पिता की तबियत खराब होने के बाद उनका बेटा अस्पत...