मोतिहारी, अगस्त 18 -- सिकरहना (पू.चं.), निसं। इलाज में लापरवाही व मानकों के अनुरूप अस्पताल नहीं चलाने के आरोप में रविवार को ढाका में एक निजी अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया। पुलिस ने दर्ज एफआईआर के तहत हॉस्पिटल संचालक की डॉक्टर पत्नी डॉ. बुसरा को गिरफ्तार कर लिया। डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर एसडीओ साकेत कुमार के नेतृत्व में बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी, ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक कर्नल डॉ. एनके साह व थानाध्यक्ष राजरूप राय की मौजूदगी में नीडो हॉस्पिटल को सील किया गया। एसडीओ ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज के इलाज में लापरवाही बरती थी। अस्पताल का निबंधन भी नहीं था। इसके बाद डीएम के निर्देश पर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। अस्पताल के बाकी डॉक्टर व कर्मी फरार हो गए हैं। ढाका थानांतर्गत पिपरा वाजिद निवासी अमरेन कुमार ने क...