बाराबंकी, नवम्बर 6 -- टिकैतनगर। कस्बा टिकैतनगर स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार को तीमारदारों ने मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ करते हुए बवाल काटा है। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा टिकैतनगर के दरियाबाद मार्ग स्थित आरआर हॉस्पिटल के संचालक गौरव अवस्थी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि बीते दो 2 नवंबर को मो. जैद पुत्र यासीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। मरीज की हालत में सुधार न होने पर संचालक ने उसे बाराबंकी रेफर करने की सलाह दी। परिजनों की कथित लापरवाही के बाद, संचालक ने वाहन बुक कर मरीज को बाराबंकी भिजवाया। इसके बाद 5 नवंबर की शाम को मरीज पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग अस्पताल परिसर में बने संचालक के...