बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। नवजात की मौत से नाराज परिजनों ने शनिवार को हंगामा किया। दक्षिण दरवाजा स्थित एक नर्सिंग होम में नवजात का इलाज चल रहा है। परिजन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि मामले में शिकायत की जाएगी। मालवीय रोड स्थित एक नर्सिंग होम में एक महिला को जुड़वा बच्चा पैदा हुआ। नर्सिंग के चिकित्सक ने बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए बच्चों को दक्षिण दरवाजा स्थित एक नर्सिंगहोम के लिए रेफर कर दिया। वहां पर उनका इलाज चल रहा था। जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजन आपा खो बैठे। उनका कहना था कि यहां पर ठीक से कोई वीगो तक नहीं लगा पा रहा था। इलाज में लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान चली गई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। परिजन अस्पताल पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...