बोकारो, सितम्बर 2 -- बोकारो। बोकारो शहर के सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित वृंदावन नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन की वजह से रिम्स में हुए मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकार जमकर अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य के साथ धक्का मुक्की भी की। इस दौरान पुरूषों के साथ महिलाएं भी अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपी चिकित्सक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। परिजनों ने बताया कि मटूक रजवार(मृतक) को साधारण पित्ताशय की पथरी की समस्या थी। वह खुद स्वस्थ्य हालत में इलाज करानेअस्पताल पहुंचा था। डॉक्टर ने ऑपरेशन के दो दिन में डिस्चार्ज करने का आश्वासन दिया था। लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई जिसके बाद परिजनों ने उन्हे रांची रिम्स में भर्ती कराया। जहां उसकी म...