हजारीबाग, अगस्त 15 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड की तीसरी मंज़िल पर 22 नंबर बेड पर भर्ती 60 वर्षीय रेवली निवासी सीता देवी पति स्व भोला निषाद की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। बेटा अशोक निषाद, भाई ब्रह्मदेव निषाद और अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि सीता देवी को शरीर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस पर परिजनों ने दौड़कर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्स को सूचना दी, लेकिन नर्स ने कहा कि डॉक्टर के पास जाइए, हम क्या करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...