मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में रविवार शाम सात बजे एक महिला के इलाज में लापरवाही पर ट्रांसजेंडरों ने जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ने पर एसकेएमसीएच ओपी पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। हंगामा कर रहे ट्रांसजेंडरों ने इलाज में लापरवाही के साथ डॉक्टरों और ट्रॉली मैन पर मारपीट करने का आरोप लगाया। बताया गया कि रविवार शाम सात बजे बोचहां की फूल कुमारी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया। घर में गिर जाने के कारण उनके मुंह से लगातार खून निकल रहा था। वह एक ट्रांसजेंडर की परिचित है। उसके परिजनों ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में काफी देर के बाद उसे ले जाया गया और वहां उनसे पैसे लिए गए। पैसे लेने का विरोध करने पर ट्रॉली मैन और डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की। इसके...