लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- गोला गोकर्णनाथ। कुकरा-गोला जंगल मार्ग पर 10 दिसंबर को सड़क हादसे के बाद लापरवाही में तहसील में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि समय पर इलाज और रेफर न करने से युवक का पैर काटना पड़ा। थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम खंजनपुर निवासी धरम सिंह पुत्र हरदेव सिंह ने बताया कि उनका पुत्र गुरजीत सिंह अपनी बहन बलविंदर कौर के साथ बाइक से गोला जा रहा था, तभी जंगल क्षेत्र में कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में गुरजीत सिंह का दाहिना पैर जख्मी हो गया था, जबकि उसकी बहन का पैर कूल्हे के पास से टूट गया। दोनों घायलों को शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने न तो चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी परिजनों को दी और न ही समय रहते किसी कहीं रेफर किया। परिजनों का कहना है कि इस प्रकार की गंभीर चोट में 48 घंटे के भीतर ...