महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली नगर पंचायत के कुंसेरवा निवासी सुनील की शिकायत पर सीएमओ के निर्देश पर चिकित्साधिकारियों की टीम नौतनवा महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करने पहुंची। शिकायतकर्ता सुनील ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आरोप लगाया था कि बीते 3 नवंबर को उसने अपनी पत्नी दुर्गावती को परसव पीड़ा होने के बाद महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सा कर्मियों द्वारा लापरवाही किए जाने की वजह से उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक स्टाफ नर्स द्वारा पैसे की मांग की गई। जिसकी वजह से उसकी पत्नी के इलाज में अस्पताल कर्मियों द्वारा लापरवाही की गई और उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ती चली गई। आनन फानन में उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। तब जाकर उसकी जान बच सकी। मुख्यमंत्री तक मामला ...