बरेली, दिसम्बर 3 -- महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय से झिंगरी गांव के रहने वाले परिवार ने प्राइवेट अस्पताल की शिकायत की है। परिवार का आरोप है कि उनके मरीज की अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने 55 हजार रुपये भी वसूल लिया और आयुष्मान कार्ड जबरन रख लिया। इस मामले में महिला आयोग की सदस्य से सीएमओ को जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा है। झिंगरी गांव के रहने वाले उर्वेश यादव को परिजनों ने बीते 25 सितंबर को पीलीभीत बाईपास स्थित सनराइज अस्पताल में भर्ती कराया था। घरवालों का आरोप है कि इलाज के दौरान स्टाफ और प्रबंधन उनसे बदसलूकी करता रहा। 6 दिन बाद मरीज की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने उनसे मरीज का आयुष्मान कार्ड भी जबरन ले लिया और 55 हजार रुपये भी वसूल लिए। अब उनको समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। महिला आय...