रिषिकेष, जून 23 -- केन्द्रीय सड़क और परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सशक्त और समृद्ध होंगे। यह बात सोमवार को उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में साक्ष्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कही। सोमवार को डिपार्टमेन्ट ऑफ एविडेन्स सिंथेसिस, सेन्ट्रल लाईब्रेरी एम्स ऋषिकेश और वोल्टर क्लूवर प्रकाशक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में क्लीनिकल मामलों में साक्ष्य आधारित शिक्षा के अभिनव प्रयोगों को बढ़ावा देने के प्रति चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों को जागरूक किया गया। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने विकसित भारत के निर्माण में चिकित्सकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सड़क...