लखनऊ, मई 11 -- बलरामपुर की इमरजेंसी का मामला बीकेटी के रोगी के इलाज में हो रही थी देरी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में रोगी के भर्ती व इलाज में हो रही देर पर तीमारदार ने अस्पताल प्रशासन से शिकायत की। शिकायत पर डॉक्टर रोगी और तीमारदार पर भड़क गए। हालांकि बाद में डॉक्टर ने रोगी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। तीमादार ने डॉक्टर पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है। बीकेटी निवासी नंद किशोर को बुखार और शरीर में दर्द होने पर परिजन रविवार सुबह पहले बीकेटी स्थित रामसागर मिश्रा अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन रोगी को लेकर करीब 11 बजे बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। काफी देर तक रोगी के भर्ती न किये जाने पर तीमारदार अस्पताल प्रशासन से शिकायत की। उच्च अधिकारी का फोन आते ही इमरजेंसी के डॉक्टर हरकत ...