वाराणसी, जुलाई 26 -- फोटो : गैस्ट्रो के नाम से - सेंट्रल जेल में पिछले तीन महीने में हेपेटाइटिस के 52 मरीज मिले - बीएचयू गैस्ट्रोइंस्ट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. देवेश यादव ने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी का समय से इलाज न हुआ तो ये लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर का रूप ले सकता है। पांच वर्षों में बीएचयू आनेवाले हेपेटाइटिस सी के 1375 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में हेपेटाइटिस बी के भी 57 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। बीएचयू के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि हेपेटाइटिस के उपचार के लिए बीएचयू नोडल सेंटर है। यहां पर पांच साल में 10190 मरीजों का पंजीकरण किया गया। डॉ. अनुराग तिवारी ने कहा कि हे...