उन्नाव, अप्रैल 28 -- मोहान। आसीवन थाना क्षेत्र के लगलेसरा गांव के रहने वाले विजय की पत्नी रेशमा एक माह से अपने मायके चंदौली बुजुर्ग गांव में रह रही थी। जहां उसके पेट में सोमवार को दर्द होने पर परिजन सीएचसी ले गए। जहां इलाजदौरान हालत और बिगड़ गई। जब तक परिजन कही और ले जाते। तब तक उसकी मौत हो गई। मृतका रेशमा के पिता केशनू ने बताया कि बेटी 7 माह की गर्भवती थी। पेट में दर्द होने पर सीएचसी लाए थे। जहां मौत हो गई है। मृतका रेशमा का पति एक ट्रक पर खलासी का काम करता है। सूचना मिलने पर वह कानपुर से गांव के लिए निकल पड़ा है। सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पेट में दर्द होने पर महिला आई थी। जिसकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन परिजनों ने एंबुलेंस भी कैंसिल कर दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला ने बत...