कन्नौज, दिसम्बर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास सड़क हादसे में घायल किशोर को मंगलवार शाम को इलाज के लिए हैलट कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा सिकंदरपुर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी राजा शाक्य 17 पुत्र विनोद शाक्य अपने साथी मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी हरिओम 17 वर्षीय पुत्र कल्लू राठौर व सूरज राठौर पुत्र अरविंद सिंह राठौर के साथ छिबरामऊ बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे। जब वह लोग जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास पहुंचे तभी उनका तेज रफ्तार ई रिक्शा आगे चल रही कार चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से उसमें जा घुसा था। हादसे में ई-रिक्शा चालक हरिओम समेत दोनों दोस्त राजा और सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों घायलों को उधर से निकल रहे फौजी सत्यपाल ने भा...