बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच। शहर स्थित मेडिकल कालेज में शुक्रवार दोपहर में एक महिला को जिसकी हालत काफी नाजुक थी। लोग आपातकालीन कक्ष में छोड़ कर चले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नगर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू किए। पहचान न होने पर शव की फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया है। नियमानुसार 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...