पीलीभीत, जून 17 -- पीलीभीत जेल से लखनऊ केजीएमयू में उपचार कराने गया बंदी फरार हो गया। साथ गए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले में कार्रवाई लखनऊ में ही की जा रही है। वहीं, स्थानीय पुलिस बंदी के घर पर पहुंची पर उसका पता नहीं चला। पुलिस रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिथरा निवासी बॉबी हत्या के एक मामले में पीलीभीत जेल में बंद था। 15 मार्च 2025 को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल में निरुद्ध किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद था। उसको जिला कारागार में ब्लड प्रेशर और लीवर की समस्या हो गई थी, जिसके बाद जेल अस्पताल में उसका उपचार कराया गया। जेल से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताते हुए उसे लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया...