कटिहार, मई 15 -- कटिहार। सदर अस्पताल में बुधवार को इलाज कराने आये युवकों ने आक्रोश जताया। बताया जाता है कि राजेंद्र स्टेडियम में दौड़ने आये एक युवती गिरकर जख्मी हो गई। जब सदर अस्पताल पहुंचे तो इलाज समय पर नहीं मिला। इससे वे लोग आक्रोशित हो गये। हालांकि इलाज के बाद वे लोग शांत हो गये। इस मामले की सूचना पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...