बिजनौर, फरवरी 28 -- परिवारों में मानसिक तनाव, दबाव और कलह के कारण बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। एनएचएम प्रबंधन से जुड़े अन्य कर्मी व अधिकारी भी इसमें हिस्सा लेंगे। इस अभिमुखीकरण कार्यशाला में, सीएचओ को न केवल दवाओं से इलाज के बारे में बताया जाएगा, बल्कि उन्हें तनाव प्रबंधन के गुर भी सिखाए जाएंगे। यह प्रशिक्षण उन्हें मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे रोगियों की बेहतर देखभाल करने में मदद करेगा। विभागीय जानकारी के अनुसार चार मार्च को रॉयल कैसल, बिजनौर में दिल्ली से भारतीय उद्यम संस्थान के विशेषज्ञ मनीष अरोड़ा इस कार्यशाला में भाग लेंगे और सीएचओ को ऐसे रोगियों के इलाज के टिप्स सिखाएंगे। वे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं...