पलामू, मई 14 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय हैदरनगर परिसर की साफ सफाई कराने को लेकर लगातार एक दशक से उपर कार्यरत महिला सफाईकर्मी लालती देवी को गत तीन वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। हाल के दिनों में बीमार चल रही लालती देवी का इलाज स्थानीय कई समाजसेवी व परिजनों के प्रयास से निजी क्लीनक में कराया जा रहा है। दरअसल इस महिला को चतुर्थ वर्गीय कर्मी की श्रेणी में दैनिक वेतन पर इस प्रखंड में नियुक्ति की गई थी। जिसे वर्ष 2022 में बीमारी की हालात में अनुपस्थित रहने व तत्कालीन बीडीओ के बीच कहासुनी के बाद इसके स्थान पर दूसरे महिला सफाईकर्मी अनीता को जिला प्रशासन के आदेश पर बहाल कर दिया गया। इसके साथ ही उक्त तत्कालीन बीडीओ से इसके मानदेय भुगतान पर विराम लगाकर यहां से चलते बने। मुखिया कमल कुमार पासवान ने बताया कि दलित परिवार ...