देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ओपीडी में सोमवार को दो- दो घण्टे इंतजार करने के बाद मरीजों को इलाज मिल पाया। इसके लिए मरीजों को चिकित्सक कक्ष के दरवाजे पर काफी धक्का-मुक्की भी करनी पड़ी। सर्जरी व हड्डी विभाग में मरीज चिकित्सक कक्ष में घुसने के लिए हंगामा करते रहे। लाइन में खड़े- खड़े थकने के बाद कई मरीज फर्श पर ही बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। मेडिकल कोलज के ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भीड़ अधिक रही। हड्डी व मेडिसिन विभाग के अलावा सर्जरी, नाक-कान-गला में भी रोगियों की लम्बी लाइन लगी रही। भीड़ के कारण मरीजों को चिकित्सकों से दिखाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोमवार को रजिस्ट्रेशन कांउटर पर से पर्ची लेने के बाद मरीज चिकित्सकों से दिखाने के लिए ओपीडी में पहुंचे, जहां उन्हे दो- दो घंटा ...