दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका केंद्रीय कारा के एक विचाराधीन बंदी की इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान मौत हो गई। विचाराधीन बंदी पांच दिन पहले ही केन्द्रीय कारा में आया था। वह हंसडीहा का निवासी था। उसे बहुत ही कमजोर हालत में जेल लाया गया था। यह जानकारी देते हुए काराधीक्षक ने देते हुए बताया कि उसे पहले पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, वहां के चिकित्सक ने बंदी को रेफर कर दिया था। रांची रिम्स ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। बंदी अफजल शेख मारपीट मामले में जेल आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...