फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को भी बीमारों की भीड़ रही। इलाज के लिए मरीज आपस में धक्का मुक्की करते रहे। बदल रहे मौसम में पेटदर्द के साथ सांस फूलने के मरीज बढ़ रहे है। पर्चा कांउटर से लेकर डॉक्टर कक्ष तक रोगियों की लाइन रही। सुबह नौ बजे के बाद से ही ओपीडी में बीमारेां की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी। पर्चा कांउटर पर अलग अलग लंबी लाइन लगी थी। जल्द पर्चा बनवाने के लिए मरीज आपस में धक्का मुक्की कर रहे थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने कईबार समझाया पर मरीज नहीं माने। इससे अव्यवस्था हावी रही। डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लाइन रही। सभी डॉक्टर मरीजों की भीड़ के चलते व्यस्त रहे। हृदय रोग के डॉक्टर के साथ साथ चेस्ट फिजीशियन के पास भी इलाज के लिए लंबी लाइन रही। डॉक्टर ने बीमारों को देखा और दवा दी। ब...