सरिया, दिसम्बर 28 -- सरिया के पचम्बा गांव से पैर का इलाज कराने धनबाद जा रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में मां ललिया देवी, पुत्र रामदेव यादव और पोती गीता देवी शामिल हैं। मृतकों में दो गीता देवी व रामदेव यादव बिरनी थाना क्षेत्र के बटलोहिया गांव व ललिया देवी सरिया के पचम्बा गांव की निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सरिया के पचम्बा निवासी गीता देवी 35, पति मोहन यादव अपने पिता रामदेव यादव 56 ग्राम बटलोहिया थाना बिरनी एवं दादी ललिया देवी 70 के साथ ललिया देवी के पैर का इलाज कराने रात 10 बजे के करीब धनबाद के लिए निकली थी। इसके लिए सरिया के शिव मोहल्ला निवासी बिजय यादव की स्विफ्ट डिजायर कार से धनबाद के लिए निकले। एक घण्टे के बाद 11 बजे रात जीटी रोड राजगंज में अचानक कार ने ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें ललिया देवी की घ...