दरभंगा, अगस्त 27 -- दरभंगा। डीएमसीएच में इंटर्न्स की हड़ताल ने मंगलवार को गरीब और लाचार मरीजों की कमर तोड़ दी। ओपीडी ठप किए जाने के बाद सैकड़ों मरीज इलाज की आस लगाए इधर से उधर दौड़ते रहे। कोई अपने बीमार पिता को सहारा देकर एक विभाग से दूसरे विभाग तक जा रहा था, वहीं पेट दर्द से छटपटा रही बूढ़ी मां का इलाज नहीं होने से बेटी परेशान थी। मरीज कभी कर्मियों के सामने गिड़गिड़ाते तो कभी सुरक्षा गार्ड के सामने। कर्मी तो अपनी बेबसी का बयान कर रहे थे। वहीं मरीजों की सुरक्षा और सहायता के लिए लगाए गए सुरक्षाकर्मी विभिन्न विभागों से मरीजों को खदेड़ने में जुटे रहे। उनकी भूमिका पर कई मरीजों ने आक्रोश जताया। बिरौल के नवटोल से वृद्ध कैली देवी अपने दिव्यांग बेटे और बहू के साथ इलाज कराने पहुंचीं थीं। उनके पेट में तेज दर्द था। परिजन उन्हें लेकर इमरजेंसी विभाग पहुंचे। व...