देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर के झौसागढ़ी, रघुनाथ रोड अवस्थित खेतान भवन के सामने एक बंद मकान में चोरी कर ली गई है। गृहस्वामी इलाज के लिए परिवार के साथ दिल्ली गए हैं। रिखिया थाना के बलसरा निवासी भांजा रितेश चरण द्वारी ने थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि मामा विश्वनाथ झा, इलाज के सिलसिले में दिल्ली गए हैं। वहां उनका इलाज जारी है, जिस कारण घर बंद है। उसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने पिछले दिनों उनके घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिक्र है कि वह बाजार जाने के क्रम में मामा के घर के पास से गुजर रहे थे, तभी देखा कि मकान का अंदर का दरवाज़ा खुला है। शक होने पर मामा को फोन किया। मामा ने दिल्ली से अपने रिश्तेदार के माध्यम से चाबी भेजकर घर खुलवाया। घर के अंदर घुसते ही देखा गया कि क...