धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में मंगलवार शाम उस समय हंगामा मच गया, जब पुराना बाजार निवासी दो पक्ष इलाज के लिए पहुंचे और आपस में भिड़ गए। पुराना बाजार में दोनों पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई थी, जिसमें लोगों को हल्की चोटें आईं। इसके बाद दोनों पक्ष एक ही समय पर इलाज के लिए इमरजेंसी पहुंचे। यहां आमना-सामना होते ही कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। इससे इमरजेंसी में हंगामा मच गया। दोनों पक्षों के बीच हुई जोरदार बहस और शोर-शराबे से इमरजेंसी वार्ड का माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान तुरंत सक्रिय हुए और समझा-बुझाकर दोनों को अलग किया। स्थिति को काबू में करने के बाद घायलों को ओपीडी पर्ची पर प्राथमिक उपचार दिया गया और ...