अररिया, नवम्बर 20 -- सदर अस्पताल में डीएम ने किया बेबी किट का वितरण, वार्ड का निरीक्षण भी नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए किट में आवश्यक सामग्री माताओं को दिया गया मदर होर्लिक्स, जानकारी की पुस्तिका भी अररिया, संवाददाता विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को डीएम अनिल कुमार ने सदर अस्पताल स्थित एमसीएच भवन में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए बेबी किट का वितरण किया। साथ ही नवजात बच्चों की माताओं को शिशुओं की परवरिश से संबंधित पुस्तिका के साथ साथ मदर हॉर्लिक्स भी दिया गया। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मो मोईज ने बताया कि अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों में जितने भर्ती थे उन सबों के लिए बेबी किट का वितरण डीएम ने किया। साथ ही उन्होंने प्रसूति वार्ड का भी निरीक्षण किया। डॉ मोईज ने बताया कि डीएम ने ये स्पष्ट रूप से कहा कि इलाज के ल...