गोरखपुर, दिसम्बर 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर की बैठक डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष राम समूझ शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सिंचाई विभाग के कर्मियों और पेंशनरों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के कई माह से लंबित रहने को लेकर चर्चा की गई। चर्चा में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मिलकर अधिशासी अभियंता की शिकायत करेंगे। संचालन ई सौरभ श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, अशोक कुमार पांडे, श्याम नारायण शुक्ल, अनूप कुमार, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, डॉ सरिता सिंह, विनीता सिंह, रीता सिंह, रमेश कुमार वर्मा, रामधनी पासवान, निसार, राजेश मिश्र, श्रीनाथ गुप्ता, कृष्णमोहन गुप्ता आदि उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...