झांसी, नवम्बर 19 -- बरुआसागर थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। तबियत बिगड़ने बुलाए गए तांत्रिक ने किशोर को घर में बंद कर छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे डाला। विरोध करने पर वह भाग निकला। यह आरोप पीड़िता व उसके परिजनों ने लगाए हैं। वहीं पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरुआसागर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोर मंगलवार को घर पर थी। तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई थी। पीड़िता के पिता ने बताया कि मंगलवार को देर शाम 12 वर्षीय बेटी के इलाज के लिए मध्य प्रदेश निवाडी के हरवजन को बुलाया था। इलाज के बहाने वह बेटी को घर में बने कमरे में ले गया। जबकि उसे व उसकी पत्नी को आंगन में बैठने को कहा। कुछ देर बाद जब बेटी कमरे से बाहर निकली तो वह फफक कर रोने लगी। बेटी ने बताया कि हरवजन ने उसके साथ छेड़खानी की है। उसके कपड़े उतरवाकर नीब...