झाबुआ, सितम्बर 25 -- मध्य प्रदेश के झाबुआ और गुजरात के दाहोद जिले में तीन बच्चों के साथ इलाज के नाम पर अमानवीयता का मामला सामने आया है। इलाज के दौरान डॉक्टरों को बच्चों के शरीर पर जलने के गहरे निशान मिले, इसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि गुजरात के दाहोद जिले के गांव के तांत्रिक के कहने पर बच्चों को गर्म सरियों और सुई से दागकर इलाज करने का प्रयास किया गया। इसमें दो बच्चे महज दो-दो महीने के हैं। मामले में पता चला कि परवट गांव निवासी दो महीने के संदीप को 15 सितंबर, गोपालपुरा निवासी दो माह के डेनियल को 20 सितंबर और अंबाखोदरा निवासी दो साल की पार्वती को 23 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने पाया कि पार्वती के गर्दन और पेट पर गर्म लकड़ी या लोहे की छड़ों से जलने के निशान थे, जबकि अन्य दो बच्...