अररिया, अप्रैल 30 -- जोगबनी, हि प्र जोगबनी धर्मशाला रोड निवासी महेंद्र मोरंग कैंपस विराटनगर के प्रोफेसर किशोर मिश्रा का पिताजी का सोमवार के देर शाम बिराटनगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के क्रम में निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे और पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे। स्व मिश्रा अपने पीछे पत्नी सहित पुत्र के अलावा पोता राघव, केशव, माधव सहित भरा़- पूरा परिवार छोड़ गए जोगबनी मीरगंज घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार में विराटनगर जोगबनी के सैकड़ों प्रबुद्धजन शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...