पीलीभीत, अगस्त 26 -- पूरनपुर। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जानकारी लगते ही परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। वहीं अस्पताल के लोग मामले को सुलझाने के प्रयास में लगे रहे। थाना माधो टांडा क्षेत्र के एक सीमांत गांव की महिला को कस्बे के एक निजी अस्पताल में गत दिवस भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। वहीं अस्पताल से जुड़े लोग मामले को सुलझाने में लग रहे। सोशल मीडिया पर भी मामला गरमा गया। बताया जा रहा है कि कस्बे में टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक निजी अस्पताल में घटना हुई है। सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि एमओआईसी से रिपोर्ट मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...