बदायूं, अप्रैल 24 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला लंबे समय से बीमार थी। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शहर के मोहल्ला मीरा सराय निवासी आकाश का कासगंज के सोंरो निवासी 22 वर्षीय निर्जला के साथ करीब एक साल पहले शादी हुई थी। निर्जला लंबे समय से बीमार थी। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पं...