दरभंगा, दिसम्बर 10 -- दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में सोमवार की देर रात इलाज के दौरान एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मौत के कारणों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतका की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली निवासी रामावतार साहू की पत्नी वर्षा देवी (20) के रूप में की गई है। मृतका के पिता ने बेटी की मौत को लेकर कोई आशंका नहीं जताई है। मृतका के पिता कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पारो निवासी दिनेश साहू ने बताया कि उन्होंने करीब तीन महीने पहले बेटी की शादी की थी। उन्हें सोमवार को सूचना मिली कि तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे। देर रात वर्षा की मौत हो गई। उन्होंने बताया मौत को लेकर फिलहाल उन्हें किसी तरह की आशंका नहीं है। जब शव का पोस्टमार्टम...