लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- पलियाकलां, संवाददाता। पीलीभीत जिला निवासी वीरेंद्र कुमार जो कि दुधवा मुख्यालय में अर्दली पद पर तैनात थे। पहले तो पंद्रह साल तक वह डेली वेज की नौकरी पर मुख्यालय में तैनात थे। वर्ष 2017 में वह पर्मानेंट हो गए थे। रविवार रात को बीमारी के चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष की थी। मौत की खबर को लेकर वन विभाग स्टाफ में भी शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...