हरदोई, अप्रैल 22 -- हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के तत्योरा गांव के पास मारपीट कर गड्ढे में फेंके गए राजमिस्त्री की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुदयाल पुरवा निवासी इतवारीलाल ने बताया गांव के ही छन्नू, पप्पू, राजू व नन्नू के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर बेटे प्रतिपाल को मारपीट कर गड्ढे में फेंक दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज हरदोई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। जहां पर रविवार देर रात प्रतिपाल ने दम तोड़ दिया। वहीं शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...