बरेली, फरवरी 13 -- निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है लेकिन इस संबंध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। उन लोगों ने जिला अस्पताल में घूम रहे एंबुलेंस चालक पर उन्हें गुमराह कर निजी अस्पताल भेजने का भी आरोप लगाया।बदायूं में बिल्सी निवासी संजीव माहेश्वरी ने बताया कि उनका बेटा कार्तिक माहेश्वरी (30) करीब छह साल प्रेमनगर के गुद्दड़ बाग में किराये पर रहता था। करीब 15 दिन से कार्तिक की तबीयत ठीक नहीं थी। हालत ज्यादा खराब होने पर दो दिन पूर्व उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसी दौरान जिला अस्पताल में इमरजेंसी के पास घूम रहे दलाल ने एक एंबुलेंस चालक की मदद से उन्हें राजेंद्रनगर के निजी अस्पताल में भेज दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें बेटे ...