शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- इलाज के दौरान युवक की मौत होने पर उसके परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया, लेकिन वह लोग शांत नहीं हुए और हंगामा जारी रहा। बंधीचक गांव के अमित यादव की शनिवार की शाम अचानक तेज बुखार आने के साथ तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद उसके परिवार के लोग उसे एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। इसके बाद अमित के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। परिजनों का कहना है कि अमित स्वयं अस्पताल तक गाड़ी में बैठकर आया था और वह चल फिर रहा था। उन्होंने बताया कि अमित की इतनी तबीयत खराब नहीं थी कि उसकी मौत हो जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद अ...