कन्नौज, अक्टूबर 30 -- तालग्राम, संवाददाता। गुरुग्राम के मानेसर में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले थाना क्षेत्र के एक युवक की बुधवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब गुरुवार शाम उसका शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। गांव का माहौल गमगीन हो गया। थाना क्षेत्र के गांव अंदौआ निवासी सौरभ यादव (26) पुत्र कमलेश चंद्र हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। बताया जाता है कि 21 अगस्त की शाम ड्यूटी खत्म कर वह अपने कमरे पर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर परिजन 21 सितंबर को सौरभ को लखनऊ के पीजीआई लेकर गए, लेकिन भर्ती न किए जाने पर उन्हें दवाएं द...