उन्नाव, दिसम्बर 26 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के कोरारी खुर्द गांव के रहने वाले 35 वर्षीय सुरेन्द्र शुक्ला की इलाज दौरान मौत हो गई। सुरेन्द्र एक सप्ताह से बीमार चल रहा था और एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहा था। गुरुवार को अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिस पर बड़े भाई संजय की पत्नी रचना उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। वहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को गांव ले आए और परियर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक सुरेंद्र पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। उसके बड़े भाई संजय, धनंजय, वीरेंद्र और सबसे छोटे पूर्णेंद्र हैं। सुरेन्द्र अविवाहित था और भाइयों के साथ ही रहता था। उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...